- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: दो घरों में लगी आग, मासूम बच्ची की मौत, चार बकरियां भी झुलसीं
Lakhimpur Kheri News: दो घरों में लगी आग, मासूम बच्ची की मौत, चार बकरियां भी झुलसीं

लखीमपुर खीरी (ईसानगर): गांव बीरसिंहपुर में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। रामस्वरूप बहेलिया के घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर उनकी पांच साल की बेटी की झुलसकर मौत हो गई, जबकि चार बकरियां भी झुलस गईं। घर में रखा 15 क्विंटल गेहूं, 20 हजार रुपये नकद और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हल्का लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
स्कूल में लगी आग, दो वाहन खाक (मैगलगंज)
थाना मैगलगंज के खखरा गांव स्थित फ्यूचर चैम्प पब्लिक स्कूल में बुधवार दोपहर आग लग गई। आग की चपेट में आकर स्कूल परिसर में खड़ी एक मारुति वैन और एक इको गाड़ी पूरी तरह जल गईं।
आग दोपहर करीब 2:15 बजे बच्चों की छुट्टी के बाद लगी। धुआं उठते देख लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों गाड़ियां जल चुकी थीं और स्कूल की इमारत में दरारें आ गई थीं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।