- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: CM योगी बोले, यह नया भारत है, छेड़ने वालों को छोड़ेगा नहीं
Lakhimpur Kheri News: CM योगी बोले, यह नया भारत है, छेड़ने वालों को छोड़ेगा नहीं

पलिया कलां (लखीमपुर खीरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को देश कभी नहीं भूलेगा। यह नया भारत है, जो न किसी को छेड़ता है और न ही किसी के छेड़ने पर चुप बैठता है।
योगी आदित्यनाथ 22 करोड़ की लागत से शारदा नदी पर चल रही ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने मोटरबोट से शारदा नदी का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक रोमी साहनी, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा भी मौजूद रहे।
बाढ़ से राहत की उम्मीद
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से पलिया क्षेत्र के करीब ढाई लाख लोगों को बाढ़ और कटान की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सिर्फ दंगों और माफिया से मुक्त ही नहीं हुआ है, बल्कि विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
सपा-कांग्रेस पर सीधा हमला
जनसभा में मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये दल समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक तरफ छत्रपति शिवाजी महाराज और राणा सांगा जैसे महापुरुषों का अपमान करती है, जबकि औरंगजेब और बाबर जैसे आक्रांताओं का महिमामंडन करती है।
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की 105 चीनी मिलें अब गन्ना किसानों को एक हफ्ते के भीतर भुगतान कर रही हैं, जबकि 2017 से पहले वर्षों तक भुगतान लंबित रहता था। आज लखीमपुर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज अब सिर्फ सपना नहीं, हकीकत बन चुका है।
मंच पर दिखी मजबूत मौजूदगी
मुख्यमंत्री के साथ मंच पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पलिया विधायक रोमी साहनी, मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, सदर विधायक योगेश वर्मा, गोला विधायक अमन गिरि, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी सहित नगर निकायों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।