- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के लखमापुर गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव गांव के पास नहर की पुलिया के नीचे पड़ा मिला। मृतक की पहचान राहुल यादव (24) पुत्र स्वर्गीय संतलाल यादव के रूप में हुई है।
परिजनों ने राहुल की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे घटना और भी रहस्यमयी लग रही है। शव के नाक से खून निकलता देख पुलिस भी हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस विभिन्न एंगल से जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही सच्चाई सामने लाने का भरोसा दिलाया है।