Lakhimpur Kheri News: जमीन विवाद में दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला, CCTV में कैद हुई घटना

लखीमपुर खीरी। जमीन विवाद की पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक दुकानदार को उसकी दुकान के अंदर घुसकर बेरहमी से पीट डाला। घटना एलआरपी चौकी के पास स्थित कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान पर सोमवार सुबह हुई। हमले की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीड़ित व्यापारी छाउछ गांव निवासी जगदीश कुमार ने बताया कि सुबह 7:53 बजे वह अपनी दुकान खोल रहे थे, तभी राजेश वर्मा, उसका बेटा, रोहित (निवासी चादांमाऊ पुरवा, थाना फरधान) और अनुज वर्मा (निवासी छाउछ) लाठी-डंडों से लैस होकर दुकान पर आ पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। दबंगों ने दुकान के अंदर घुसकर लाठियों से जमकर पीटा।

यह भी पढ़े - Varanasi News: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो की मौत, सड़क के कट पर हुआ हादसा

हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसका हमलावरों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है और उसी रंजिश में यह हमला किया गया।

वहीं, अनुज वर्मा ने गांव में खड़े होकर पीड़ित के परिवार को भी गाली-गलौज करते हुए धमकाया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी दुकान में घुसकर जगदीश पर ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायल व्यापारी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.