Lakhimpur Kheri News: पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद दूसरे दिन भी बवाल, लाठीचार्ज

निघासन/मझगईं। हुलासी पुरवा गांव निवासी रामचंद्र की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद मंगलवार को माहौल और उग्र हो गया। बम्हनपुर चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया। पुलिस ने सड़क पर बिखरे तख्त और ठेले हटाकर जाम खुलवाया। इस दौरान लाठीचार्ज और ग्रामीणों को धमकाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

क्या है मामला?

करीब आठ दिन पहले थाना मझगईं के गांव हुलासी पुरवा निवासी रामचंद्र (40) पर अवैध शराब बनाने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सोमवार शाम को रामचंद्र को निघासन और मझगईं पुलिस ने लालबोझी जंगल से गिरफ्तार किया। थाने में पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - लखनऊ: फुटपाथ पर सोते मिले लोग, अधिकारियों ने भेजा रैन बसेरों में

रात में सीएचसी पर परिजनों ने हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने महिलाओं को जबरन हटाकर शव एंबुलेंस से जिला मुख्यालय भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो ग्रामीण बम्हनपुर चौराहे पर जमा हो गए और सड़क जाम कर दी।

लाठीचार्ज और अफरा-तफरी

सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएसी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। जब बात नहीं बनी, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने भी डर के कारण अपनी दुकानें बंद कर दीं। इसके बाद पुलिस ने सड़क से ठेले और तख्त हटाकर यातायात बहाल किया।

घटना के दौरान मझगईं एसओ दयाशंकर द्विवेदी का गुस्सा ट्रैक्टर चालक पर फूट पड़ा। उन्होंने चालक से कहा, "अगर असल बाप के हो तो ट्रैक्टर आगे बढ़ाओ, ट्रैक्टर को कनस्तर बना दूंगा।" एसओ का यह बयान भी वीडियो में कैद हो गया और वायरल हो गया।

119.jpg

परिजनों की मांगें

मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों के निलंबन, फर्जी मुकदमों को खत्म करने, और 30 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की। धौरहरा सीओ पीपी सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। सीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "जितने दिन शव रखना है, रखो। कोई भी मांग पूरी नहीं होगी।"

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मंगलवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने रामचंद्र का पोस्टमार्टम किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी, इसलिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम हाउस के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली और ग्रामीणों के आक्रोश ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है। जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.