- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: कटे-फटे नोट बदलने को लेकर विवाद, शराब सेल्समैन की पिटाई, केस दर्ज
लखीमपुर खीरी: कटे-फटे नोट बदलने को लेकर विवाद, शराब सेल्समैन की पिटाई, केस दर्ज
लखीमपुर खीरी/मैगलगंज: थाना मैगलगंज के गांव रहजनियां की देशी शराब की दुकान पर कटे-फटे नोट बदलने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की, जिससे सेल्समैन घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जब सेल्समैन ने नोट बदलने के लिए कहा, तो दोनों युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। पहले तो वे गाली-गलौज करते हुए दूसरे नोट देकर चले गए। लेकिन थोड़ी देर बाद वे अपने साथियों के साथ वापस लौटे और फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी।
मारपीट और लूट
सेल्समैन के विरोध करने पर युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और गल्ले में रखी कुछ नकदी भी निकाल ली। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। हमले में घायल हुए सेल्समैन ने पुलिस को तहरीर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल पैदा करती है।