Kushinagar News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश और दो पशु तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर। शनिवार को तीन थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार और नकदी बरामद की।

कैसे हुआ ऑपरेशन

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन और पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश परवेज, अपने साथियों के साथ अवैध असलहों के साथ एक लग्जरी वाहन में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 से गोपालगंज (बिहार) की ओर जा रहा है।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: कटे-फटे नोट बदलने को लेकर विवाद, शराब सेल्समैन की पिटाई, केस दर्ज

सूचना के आधार पर थाना पटहेरवा, तमकुहीराज और तरयासुजान की संयुक्त टीम ने लबनिया चौराहे के पास घेराबंदी की। जब पुलिस ने कार रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।

गिरफ्तारी और बरामदगी

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • परवेज: निवासी सरया खुर्द, थाना तमकुहीराज, कुशीनगर। यह 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है।
  • आजाद अली: निवासी ज्वार, थाना पटेहरवा, कुशीनगर।

इनके पास से दो 315 बोर के तमंचे, चार जिंदा कारतूस, चार खोखे और 1,400 रुपये नकद बरामद हुए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पशु तस्करी में भूमिका

पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे दूर-दराज के जिलों से पशुओं को बिहार ले जाने वाले ट्रकों के आगे-आगे लग्जरी गाड़ी में चलते थे। यह लाइनर के रूप में काम करते थे ताकि पुलिस की नजरों से बचकर गाड़ियों को पास कराया जा सके।

अभियान जारी

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन में थाना पटहेरवा, तमकुहीराज और तरयासुजान की पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.