- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कौशांबी
- कौशांबी में बड़ा हादसा: मिट्टी धंसने से पांच की मौत, तीन घायल, सीएम ने जताया दुख
कौशांबी में बड़ा हादसा: मिट्टी धंसने से पांच की मौत, तीन घायल, सीएम ने जताया दुख
17.png)
Kaushambi News। कोखराज क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मकान की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी का टीला ढह गया, जिसमें दबकर दो किशोरियों समेत पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, मैना देवी पत्नी राजू, सपना पुत्री भारत और आदेश पुत्र छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और हाथों से मिट्टी हटाकर लोगों को निकालने का प्रयास किया। बाद में जेसीबी मशीन से खुदाई कर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।