कौशांबी में बड़ा हादसा: मिट्टी धंसने से पांच की मौत, तीन घायल, सीएम ने जताया दुख

Kaushambi News। कोखराज क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मकान की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी का टीला ढह गया, जिसमें दबकर दो किशोरियों समेत पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोखराज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि सोमवार सुबह गांव की कुछ महिलाएं घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने गांव के बाहर एक टीले पर गई थीं। मिट्टी काटते समय अचानक बड़ा हिस्सा भरभराकर ढह गया, जिसकी चपेट में सभी लोग आ गए। हादसे में ममता (35) पत्नी अवधेश, ललिता (35) पत्नी राजेश, कछरही (70) पत्नी छोटे, उमा देवी (15) पुत्री मायादीन और खुशी (17) पुत्री मूलचंद की मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lucknow News: अब सिविलियन नहीं खरीद सकते सेना की वर्दी

वहीं, मैना देवी पत्नी राजू, सपना पुत्री भारत और आदेश पुत्र छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और हाथों से मिट्टी हटाकर लोगों को निकालने का प्रयास किया। बाद में जेसीबी मशीन से खुदाई कर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.