- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कौशांबी
- Kaushambi News: पांच लाख में मां-बाप ने बेची 13 साल की बेटी, खरीदार ने किया दुष्कर्म, फिर परिजनों ने...
Kaushambi News: पांच लाख में मां-बाप ने बेची 13 साल की बेटी, खरीदार ने किया दुष्कर्म, फिर परिजनों ने ठुकराया

कौशांबी, उत्तर प्रदेश: जिले से मानव तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके ही माता-पिता ने पांच लाख रुपये में एक व्यक्ति को बेच दिया। खरीददार ने दो दिनों तक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर जब पीड़िता घर पहुंची, तो मां-बाप ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया और वापस भेजने की बात कहकर घर से भगा दिया।
16 मार्च की रात किशोरी किसी तरह भागकर अलीगंज स्टेशन पहुंची और ट्रेन से कौशांबी स्थित भरवारी रेलवे स्टेशन आई। घर पहुंचने पर परिजनों ने न केवल दरवाज़ा बंद किया, बल्कि कहा कि उन्हें पैसे मिल चुके हैं और वह वापस उसी आदमी के पास लौट जाए। विरोध करने पर उसे मारपीट कर भगा दिया गया।
बाद में किशोरी अपने फूफा के घर पहुंची और पूरी घटना बताई। करारी पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पीड़िता के माता-पिता, एटा निवासी आरोपी और एक अन्य व्यक्ति समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं, बाल कल्याण समिति ने भी जांच शुरू कर दी है। समिति के अध्यक्ष कमलेश चंद ने बताया कि पीड़िता का दाखिला आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा 9 में कराया जाएगा और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उसकी बुआ और फूफा को सौंपी जाएगी।