- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: "स्कूल चलो अभियान" के तहत छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, अभिभावकों को किया प्रेरित
बलिया: "स्कूल चलो अभियान" के तहत छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, अभिभावकों को किया प्रेरित

Ballia News: बलिया जिले के बेलहरी ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानीपुर में "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत विद्यालय के प्रधान वीरेन्द्र मिश्र और प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर की।
प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय में सभी जरूरी भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं – पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में डेस्क-बेंच, साफ-सुथरे शौचालय, पेयजल के लिए टंकी और नल की व्यवस्था, पंखे, और स्मार्ट क्लास की सुविधा भी मौजूद है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाकर उन्हें बेहतर भविष्य दें।
इस अवसर पर विद्या तिवारी, ज्ञानेन्द्र तिवारी, सुभाष, भोला, सुनील कुमार पाण्डेय, भरतजी यादव, सतीश चंद्र ठाकुर, शुभांशु सिंह, राजकुमार, अनुराग रंजन तिवारी सहित कई शिक्षक और ग्रामीण मौजूद रहे।