Kaushambi News: जिलाधिकारी ने कृषि एवं कृषि संवर्गीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग की गहन समीक्षा करते हुए सहायक निबंधक और सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि विस्तृत सूचनाएं उपलब्ध कराएं और अगली समीक्षा बैठक की तैयारी सुनिश्चित करें।

दुग्ध विभाग पर विशेष निर्देश

दुग्ध विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी समितियों को सक्रिय करने, स्वयं सहायता समूहों को जोड़ने, और मिल्क रूट्स को सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - Kanpur News: तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, कपड़े फैलाते समय हुई असंतुलित

कृषि योजनाओं की समीक्षा

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं जैसे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, श्रीअन्न, मैकेनाइजेशन, कृषक उत्पादक संगठन, और परंपरागत कृषि विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया गया कि आकांक्षी विकास खंड कौशाम्बी और मंझनपुर की योजनाओं की प्रगति को ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्धियों के साथ प्रस्तुत करें।

सोलर पंप और जल संरक्षण पर जोर

किसानों को अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराने के लिए न्याय पंचायत और विकास खंडवार लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भूमि संरक्षण अधिकारी को खेत, तालाब, और अन्य जल संरक्षण योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कंपनी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा उनकी सहमति से कराया जाए।

अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति का निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं और कार्यों के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उपस्थित अधिकारीगण

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बंधु, जिला कृषि अधिकारी डॉ. संत राम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उद्यान, लघु सिंचाई, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.