कासगंज: मारपीट से आहत युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

कासगंज: गांव में मारपीट की घटना से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है।

गांव ताखरु निवासी ओमपाल के 20 वर्षीय बेटे विपिन ने मंगलवार शाम करीब 7 बजे खेत में खड़े पापड़ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग जब खेत में पहुंचे, तो उसे फंदे पर लटका पाया। आनन-फानन में उसे उतारकर कलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: ट्रेन से टकराकर गोवंश की मौत, पौन घंटे बाधित रहा रेल संचालन

मृतक ने दी थी आत्महत्या की चेतावनी

विपिन की चाची संगीता ने बताया कि शाम करीब 6 बजे वह घर आया और कहा कि लुक्का उर्फ सतीश ने उसे मारपीट कर बेइज्जत किया है। उसने आत्महत्या करने की बात भी कही, लेकिन परिवार ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। कुछ देर बाद उसने खेत में जाकर फांसी लगा ली।

इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि परिजनों ने गांव के युवक लुक्का उर्फ सतीश पर मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.