- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- Kasganj News: ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
Kasganj News: ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

कासगंज। पटियाली थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने ज्वैलर्स और गल्ले की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, तमंचे और कारतूस बरामद किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शटर तोड़कर उड़ाए थे आभूषण और नकदी
घटना के खुलासे के लिए एसपी अंकित शर्मा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और एसओजी की विशेष टीम बनाई गई। लगातार जांच और सर्विलांस के जरिए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
13-14 फरवरी की रात चार आरोपी गिरफ्तार
पटियाली थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने 13-14 फरवरी की रात थाना गांव स्थित दयानंद इंटर कॉलेज के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभय प्रताप उर्फ लुक्का, बबलू, भोला और अनमोल हैं, जो कासगंज जिले के ही निवासी हैं।
बरामद सामान और अन्य खुलासे
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से—
- दो तमंचे और पांच कारतूस
- चोरी की दो मोटरसाइकिल
- चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार
- सोने-चांदी के आभूषण
- ₹34,200 नकद
पूछताछ में आरोपियों ने 10 जनवरी 2025 को थाना गांव स्थित एक गल्ले की दुकान से सरसों, तेल आदि चोरी करने की बात भी कबूल की।
अदालत में पेश कर भेजा जेल
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और चोरी के नेटवर्क की भी जांच कर रही है।