- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा
- Amroha News: गेस्ट हाउस संचालक ने प्रेमिका को गोली मारकर की हत्या, पुलिस चौकी में किया सरेंडर
Amroha News: गेस्ट हाउस संचालक ने प्रेमिका को गोली मारकर की हत्या, पुलिस चौकी में किया सरेंडर

गजरौला,अमरोहा। गेस्ट हाउस संचालक ने अपनी प्रेमिका की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी और चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया।
गेस्ट हाउस में बुलाकर प्रेमिका की हत्या
सोमवार को रोश अपने प्रेमी अंकुश से मिलने गेस्ट हाउस पहुंची। बताया जा रहा है कि रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मंगलवार सुबह अंकुश ने रोश के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद खुद पुलिस को दी सूचना
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन इसके पहले ही अंकुश ने खुद डायल 112 पर कॉल कर हत्या की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही एएसपी राजीव कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस जांच में जुटी
हत्या के बाद आरोपी प्रेमी अंकुश खुद पुलिस चौकी पहुंचा और सरेंडर कर दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
एएसपी राजीव कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।