कानपुर: तालाब में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Kanpur News: कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल के रूप में की, जो पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

गुमशुदा युवक का तालाब में मिला शव

एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि तालाब से बरामद शव की पहचान कर घटना की सूचना मृतक के परिवार को दे दी गई है। अनिल मजदूरी करता था और उसके परिवार में पत्नी व छह माह का बच्चा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने अनिल के कपड़ों से उसकी पहचान की।

यह भी पढ़े - Bijnor News: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने थाने में दरोगा को मारा थप्पड़, हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज

हत्या की आशंका, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ दबंगों ने अनिल के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। उनका दावा है कि होली के त्योहार पर साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी

एसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.