Ghazipur News: शांतिभंग के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Ghazipur News: गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोतवाली क्षेत्र में आपसी विवाद और सार्वजनिक शांति भंग करने के मामले में की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में गोड़ा देहाती क्षेत्र के रामाश्रय बिंद, विनोद बिंद, तेजबहादुर बिंद और अरुण बिंद शामिल हैं। इसके अलावा, औरंगाबाद से रामभजन बिंद, अभिषेक बिंद, महेंद्र उर्फ डब्लू बिंद और अरुण बिंद को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: राजेश हत्याकांड में सात आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल

तलवल से विरेंद्र प्रजापति और रामनाथ प्रजापति, साथ ही नौकापुरा से आकाश शर्मा को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.