- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर: चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी फिर फरार, STF को चकमा देकर भागा
कानपुर: चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी फिर फरार, STF को चकमा देकर भागा
कानपुर। चार बेटियों और पत्नी की निर्मम हत्या का आरोपी एक बार फिर पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी बदर की लोकेशन कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर मिली थी। लेकिन एसटीएफ के वहां पहुंचने से पहले ही वह भाग निकलने में कामयाब रहा।
लखनऊ हत्याकांड का मामला
पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई
पुलिस को बदर की लोकेशन कानपुर में मिलने के बाद एसटीएफ और पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया। झकरकटी बस अड्डे पर टीम पहुंची, लेकिन बदर वहां से पहले ही फरार हो गया।
हत्या के पीछे के कारण अब भी रहस्य
पुलिस अरशद से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि अरशद जेल में बिल्कुल निश्चिंत नजर आ रहा है। वहीं, उसके पिता बदर की फरारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
पुलिस और एसटीएफ बदर की तलाश में जुटी हुई हैं और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह मामला पुलिस की सतर्कता और अपराधियों की निडरता दोनों पर सवाल खड़े कर रहा है।