कानपुर: चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी फिर फरार, STF को चकमा देकर भागा

कानपुर। चार बेटियों और पत्नी की निर्मम हत्या का आरोपी एक बार फिर पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी बदर की लोकेशन कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर मिली थी। लेकिन एसटीएफ के वहां पहुंचने से पहले ही वह भाग निकलने में कामयाब रहा।

लखनऊ हत्याकांड का मामला

कुछ दिन पहले लखनऊ के शरणजीत होटल में हुए पांच लोगों की हत्या के मामले ने सभी को झकझोर दिया था। इस हत्याकांड में आरोपी अरशद और उसके पिता बदर ने मिलकर अरशद की मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन उसका पिता बदर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

यह भी पढ़े - भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेंद्र राय की माताजी की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई

पुलिस को बदर की लोकेशन कानपुर में मिलने के बाद एसटीएफ और पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया। झकरकटी बस अड्डे पर टीम पहुंची, लेकिन बदर वहां से पहले ही फरार हो गया।

हत्या के पीछे के कारण अब भी रहस्य

पुलिस अरशद से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि अरशद जेल में बिल्कुल निश्चिंत नजर आ रहा है। वहीं, उसके पिता बदर की फरारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।

पुलिस और एसटीएफ बदर की तलाश में जुटी हुई हैं और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह मामला पुलिस की सतर्कता और अपराधियों की निडरता दोनों पर सवाल खड़े कर रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.