भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेंद्र राय की माताजी की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

गाजीपुर। भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक उपेंद्र राय की माताजी स्वर्गीय राधिका देवी की 9वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को गाजीपुर जिले के शेरपुर कलां गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपेंद्र राय ने अपनी मां को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और मां के महत्व पर प्रकाश डाला।

“मां का होना जीवन में बेहद अहम”

श्रद्धांजलि सभा में उपेंद्र राय ने कहा, "जीवन में मां का होना सबसे बड़ा सौभाग्य है। मां, जिसे जननी कहते हैं, अपनी संतान के लिए निस्वार्थ प्रेम और त्याग की मिसाल होती हैं। भारतीय संस्कृति में मां को ईश्वर से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। मां के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है।"

यह भी पढ़े - Rampur News: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने आगे कहा कि मां हर व्यक्ति की पहली गुरु होती हैं, जिसकी शिक्षाएं जीवनभर मार्गदर्शन करती हैं। उन्होंने यह भी कहा, "मां की गैरमौजूदगी हमेशा महसूस होगी, लेकिन उनकी यादों और शिक्षाओं के साथ उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा। मां के चरणों में श्रद्धा अर्पित करना सबसे बड़ा सौभाग्य है।"

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन

इस अवसर पर स्वर्गीय राधिका देवी की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में गाजीपुर और अन्य क्षेत्रों से हजारों लोगों ने भाग लिया। अंत में भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, भाजपा नेता विनोद राय, वरिष्ठ पत्रकार और भारत एक्सप्रेस के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय, डायरेक्टर संजय स्नेही, नंद किशोर राय, अवध किशोर राय, डॉ. निरंजन राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अंत में शहीद इंटर कॉलेज के प्रबंधक अवध किशोर राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Source: Bharat Express 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.