Kanpur News: प्रॉपर्टी में ज्यादा हिस्सा पाने के लिए दूसरी महिला को बहन बनाकर की धोखाधड़ी

कानपुर। किदवई नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्रॉपर्टी में अधिक हिस्सा पाने के लिए एक भाई ने दूसरी महिला को बहन बनाकर पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र तैयार करवा लिया। जब इस धोखाधड़ी का पता दूसरे भाई को चला, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई

निराला नगर यू ब्लॉक निवासी आनंद साहू ने बताया कि उन्होंने अपनी मां राजकुमारी, बहन माया और भाई अमित साहू के साथ मिलकर 200 गज के मकान का आधा हिस्सा जूही लाल कॉलोनी निवासी सुधा श्रीवास्तव को 40 लाख रुपये में बेचा। इस सौदे में 6 लाख रुपये रजिस्टर्ड बयाने के तौर पर मिले थे, जिसमें केडीए में सुधा का नाम चढ़वाने का खर्च भी शामिल था।

यह भी पढ़े - Kasganj News: झोपड़ी में आग से दिल दहलाने वाला हादसा, दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत

भाई ने की धोखाधड़ी की कोशिश

आनंद के अनुसार, केडीए में नाम दर्ज कराने के लिए पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। इसी दौरान उनके भाई अमित की नीयत खराब हो गई। अमित ने मकान के सौदे का 75% हिस्सा लेने की मांग की, जिसका आनंद ने विरोध किया।

आनंद का आरोप है कि अमित ने अधिक हिस्सा पाने के लिए आशारानी नाम की एक महिला को बहन दिखाते हुए उसे पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र में शामिल कर लिया और शपथपत्र भी जमा कर दिया। इसका मकसद था कि संपत्ति के हिस्से का बंटवारा होने पर वह अधिक लाभ प्राप्त कर सके।

किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि इस मामले में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना पारिवारिक संबंधों में विश्वासघात और प्रॉपर्टी विवादों के बढ़ते मामलों को उजागर करती है। पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.