- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: गंगा बैराज पुल पर प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच के आदेश दिए
Kanpur News: गंगा बैराज पुल पर प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच के आदेश दिए
कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पुल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेमी जोड़ा अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक और युवती बाइक पर बैठकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि परख खबर नहीं करता है।
गंगा बैराज पर रील बनाने का ट्रेंड
गंगा बैराज पुल पर रील बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। कई लोग फेमस होने के लिए न केवल अपनी जान खतरे में डालते हैं, बल्कि अश्लीलता की सारी सीमाएं भी पार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक और युवती ने अश्लील हरकतें करते हुए गणेश जी की फोटो के साथ रील बनाई थी।
#कानपुर बिना हेलमेट युवती को आगे बैठा कर चला रहा मोटरसाइकिल स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। #ViralVideos#Kanpur@Uppolice @kanpurnagarpol @uptrafficpolice @adgzonekanpur pic.twitter.com/qHplVNpS14
— JK 24×7 News Kanpur (@sunilkumarjour2) January 10, 2025
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि गंगा बैराज पुल पर बनाया गया एक वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जांच के लिए नवाबगंज पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही रील बनाने वालों पर कार्रवाई करेगी।
आम जनता की नाराजगी
वायरल वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुंचाती हैं। लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।