Ballia News: तीन दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, नगदी और सामान बरामद

बैरिया, बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र की तीन दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गुरुवार सुबह तीन आरोपियों (जिनमें एक नाबालिग शामिल है) को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकदी, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चोरों ने 15 दिसंबर को प्रेम कुमार सोनी (निवासी देवकी छपरा) की रानीगंज स्थित दुकान से 700 ग्राम चांदी के गहने चुरा लिए थे। इसके बाद 27 दिसंबर को रानीगंज निवासी राजू सोनी की बैरिया स्थित सिटी गोल्ड दुकान से 10,000 रुपये नगद और कुछ अन्य धातु के आभूषण चोरी किए।

यह भी पढ़े - Bareilly News: भाजपा पार्षद पर फायरिंग, छह लोगों पर एफआईआर दर्ज

चोरी की तीसरी घटना 6 जनवरी को हुई, जब उमाशंकर वर्मा (निवासी मिर्जापुर) की बीवी टोला स्थित दुकान से चोरों ने 32 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 225 ब्लूटूथ, 30 नेक बेल्ट, 10 चार्जर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चांददियर के पास से विशाल सिंह (पुत्र भीम सिंह), सागर सिंह (पुत्र पंचानंद सिंह), और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। ये सभी योगेंद्र गिरी के मठिया, थाना बैरिया के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, कुछ मोबाइल और नकदी बरामद की गई।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.