Ballia News: बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

बलिया। जिले में एक दर्दनाक घटना ने शादी की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया। मऊ-फेफना रेलखंड पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास मंगलवार को रामनवल प्रजापति (29) ने सरयू-यमुना एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सबसे हृदयविदारक पहलू यह है कि रामनवल की बहन की शादी 16 अप्रैल को होनी थी और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं।

रामनवल प्रजापति मूल रूप से कोप गांव का निवासी था। वह बहन की शादी के सिलसिले में खरीदारी करने रसड़ा बाजार गया था, लेकिन वहां से लौटते वक्त उसने रेल पटरी पर जाकर मऊ की ओर से आ रही ट्रेन के सामने खुद को झोंक दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - बरेली: खादी ग्रामोद्योग विभाग का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ा गया, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनवल की इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में जहां एक ओर शादी की रौनक थी, महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं, रिश्तेदार और मेहमान जुटे थे — वहीं रामनवल की मौत की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया। खुशियों का माहौल पलभर में शोक और चीख-पुकार में बदल गया। गांव और परिवार में गहरी शोक की लहर है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.