- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: फीस वृद्धि का विरोध करने पर स्कूल में दंपति से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
Kanpur News: फीस वृद्धि का विरोध करने पर स्कूल में दंपति से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर: कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक स्कूल में फीस वृद्धि का विरोध करने पर कारोबारी दंपति के साथ मारपीट की गई, जिससे वे लहूलुहान हो गए। दंपति ने स्कूल की संचालिका अंजना साइमन और उनके बेटे अर्पित साइमन पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ितों के अनुसार, अर्पित ने पति के सिर पर डंडा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और गला दबाकर धक्का दिया, जिससे मुंह से खून निकलने लगा। बच्चे के सिर पर भी तमाचा मारा गया।
दंपति ने कर्नलगंज पुलिस से इस मामले की शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की। कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दंपति की शिकायत पर संचालिका अंजना साइमन और उनके बेटे अर्पित साइमन के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।