Kanpur News: युवक की संदिग्ध मौत, पड़ोसी महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

कानपुर : मूलगंज थाना क्षेत्र में हुई युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पड़ोसी महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि मौत से पहले बेटे ने वीडियो और ऑडियो कॉल की थी और कान में ईयरबड लगाए फंदे से लटक गया था। पिता का कहना है कि पड़ोसी महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे परेशान होकर बेटे ने यह कदम उठाया।

फांसी लगाने से पहले वीडियो कॉल की थी

मूलगंज निवासी शुभम गुप्ता ने 15 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना वाले दिन उनकी पत्नी मधु गुप्ता बेटे को जगाने गईं तो कमरे में बेटे का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। शोर सुनकर पिता सुनील कुमार भी वहां पहुंचे।

यह भी पढ़े - Auraiya Murder News: प्रेमी संग मिलकर 'कातिल' बनी दुल्हन, होली में रची खूनी साजिश, सुपारी देकर कराई पति की हत्या

पिता के अनुसार, शुभम का मोबाइल दीवार में बनी स्लाइड पर खड़ा रखा था और उसके कान में ईयरबड लगा था। इससे साफ हो गया कि उसने किसी को वीडियो कॉल करके जान दी।

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उठाया कदम

जांच में सामने आया कि शुभम ने आत्महत्या से पहले पड़ोसी महिला निधि तिवारी को वीडियो और ऑडियो कॉल की थी। इसके बाद निधि की कई मिस्ड कॉल भी आई थीं। पिता का आरोप है कि निधि तिवारी बेटे से अनुचित मांग कर उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे तंग आकर शुभम ने आत्महत्या कर ली।

महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

मूलगंज प्रभारी निरीक्षक रीकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता सुनील कुमार गुप्ता की तहरीर पर पड़ोसी महिला निधि तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.