Auraiya Murder News: प्रेमी संग मिलकर 'कातिल' बनी दुल्हन, होली में रची खूनी साजिश, सुपारी देकर कराई पति की हत्या

Auraiya News: औरैया में दिलीप हत्याकांड का खुलासा होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर रची गई इस साजिश से हर कोई स्तब्ध है। ग्राम सिंहापुर में सन्नाटा पसरा हुआ है। खुलासे के बाद पता चला है कि प्रगति ने शादी के महज पांच दिन बाद ही होली के दौरान प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर अपने पति दिलीप यादव की हत्या की साजिश रची थी।

शादी के तुरंत बाद मायके आई थी प्रगति, तभी रचा था हत्या का प्लान

फफूंद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दखलीपुर के मजरे सिंहापुर निवासी हरि गोविंद ने अपनी सबसे छोटी बेटी प्रगति की शादी 5 मार्च को मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा गांव निवासी क्रेन ऑपरेटर दिलीप यादव से कराई थी। शादी दिबियापुर के एक गेस्ट हाउस में धूमधाम से संपन्न हुई थी। 10 मार्च को होली का त्योहार होने के कारण चौथी की विदाई में प्रगति मायके आ गई थी। इसी दौरान उसने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी और सुपारी किलर की तलाश कराई।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: चोरी की मोटरसाइकिल और सोलर पैनल बेचने जा रहा युवक गिरफ्तार

19 मार्च को रची गई दिलीप की हत्या की साजिश

तय योजना के अनुसार, 19 मार्च को दिलीप यादव पर हमला किया गया। वह सहार थाना क्षेत्र में गंभीर हालत में खेत में पड़ा मिला था। इलाज के लिए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। शुरुआत में परिवारवालों ने इसे हादसा समझा, लेकिन इलाज के दौरान हुए सीटी स्कैन में दिलीप के सिर में गोली फंसी होने का खुलासा हुआ। यह जानकर डॉक्टरों और परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की और मामला धीरे-धीरे सुलझने लगा।

सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से खुला राज

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिससे महत्वपूर्ण सुराग मिले। फुटेज में दिलीप को बाइक से ले जाते दो युवक दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि एक युवक अनुराग सिंहापुर का निवासी था और दूसरा सुपारी किलर निकला। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अनुराग ने हत्या की साजिश कबूल कर ली और प्रगति के साथ प्रेम संबंध की बात भी स्वीकार की।

अनुराग के परिवार वाले फरार, घर में सिर्फ बीमार मां

अनुराग की गिरफ्तारी और फिर प्रगति के पकड़े जाने की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। ग्रामीण कुछ भी कहने से बच रहे हैं। अनुराग के परिवार वाले फरार हो गए हैं। मंगलवार को अनुराग के घर पर सिर्फ उसकी बीमार बूढ़ी मां मौजूद थी। दूसरी ओर, 20 दिन पहले जिस बहन की हंसी-खुशी विदाई की गई थी, उसके परिवार वाले अब इस खुलासे से सदमे में हैं।

भाई ने की दोषियों को फांसी देने की मांग

प्रगति के बड़े भाई आलोक यादव ने कहा, “जिसने जैसा अपराध किया है, उसे वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। हम दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हैं।”

कोरोना काल में शुरू हुई थी प्रगति और अनुराग की प्रेम कहानी

प्रगति और अनुराग की प्रेम कहानी कोरोना काल के दौरान शुरू हुई थी। जब परिवार को इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने इसे तोड़ने की कोशिश की। जब उपयुक्त रिश्ता नहीं मिला तो परिवार ने बड़ी बेटी के देवर दिलीप से शादी तय कर दी। 5 मार्च को धूमधाम से शादी कर प्रगति को विदा कर दिया गया। हालांकि, प्रगति अनुराग से अलग होने को तैयार नहीं थी और शादी के बाद भी ससुराल में सिर्फ 5 दिन ही गुजार पाई।

चौथी की विदाई में लौटते ही रचने लगी साजिश

10 मार्च को चौथी की विदाई में मायके आने के बाद प्रगति ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने खुद और प्रेमी अनुराग को कानूनी पचड़े से बचाने के लिए अनुराग को सुपारी किलर की तलाश में लगा दिया। अनुराग ने अपने मौसेरे भाई से संपर्क किया, जो हिस्ट्रीशीटर है। इसी कड़ी में अनुराग की मुलाकात अछल्दा के रामजी नागर से हुई। रामजी नागर ने हत्या के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें 1 लाख रुपये एडवांस दिए गए थे।

12 मार्च को ही जेल से छूटा था सुपारी किलर

दिलीप की हत्या को अंजाम देने वाला रामजी नागर एक कुख्यात अपराधी है। वह लूट के मामले में इटावा जेल में बंद था और 12 मार्च को जमानत पर छूटकर बाहर आया था। अनुराग और रामजी की मुलाकात 18 मार्च को हुई थी, उसी दिन हत्या की साजिश को अंतिम रूप दिया गया। रामजी नागर के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

सिर्फ वॉट्सऐप कॉल से हुई बातचीत, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए सिर्फ वॉट्सऐप कॉल के जरिए बातचीत की थी। पुलिस अब भी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.