Kanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

कानपुर। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के द्विवेदी नगर में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने उसके पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

पति ने फांसी लगाने की दी सूचना

नौबस्ता के कृष्णा विहार निवासी मनोज तिवारी की बेटी रिचा (28) की शादी 13 दिसंबर 2022 को द्विवेदी नगर निवासी सेवानिवृत्त दरोगा हरिशंकर के इकलौते बेटे दीपक उर्फ हिमांशु से हुई थी। दोनों की डेढ़ वर्षीय बेटी शांभवी उर्फ लक्ष्मी है।

यह भी पढ़े - बलिया में NPS और UPS के खिलाफ ऐतिहासिक विरोध, अटेवा ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

रविवार सुबह दीपक ने मायके वालों को फोन कर बताया कि रिचा ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। उसके अनुसार, सुबह जब उसकी नींद खुली, तो बेटी बगल में सो रही थी, जबकि रिचा पंखे के कुंडे से लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत उसे उतारकर अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पिता मनोज तिवारी और भाई नीलेश ने ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दी। उनका कहना है कि रिचा के ससुराल वाले दहेज को लेकर अक्सर उसे प्रताड़ित करते थे। बेटी के जन्म के बाद यह प्रताड़ना और बढ़ गई थी।

भाई नीलेश के मुताबिक, "सुबह दीपक का फोन आया कि रिचा ने फांसी लगा ली है। जब हम पहुंचे, तो घर में कोई नहीं था। पंखे के कुंडे पर कोई फंदा भी नहीं था। रिचा के गले पर जो निशान थे, वे फांसी के नहीं बल्कि गला दबाने के थे।"

सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.