बलिया में NPS और UPS के खिलाफ ऐतिहासिक विरोध, अटेवा ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

बलिया: अटेवा पेंशन बचाओ मंच, बलिया के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों और कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना (NPS) और यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अटेवा के केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु के निर्देशानुसार जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय और महामंत्री राकेश कुमार मौर्य के संयुक्त नेतृत्व में यह विरोध आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें पुरानी पेंशन योजना को अविलंब बहाल करने की मांग की गई।

पुरानी पेंशन की बहाली की मांग पर अटेवा का संकल्प

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार को शिक्षकों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को तुरंत स्वीकार करना चाहिए। अन्यथा, अटेवा इस मुद्दे को संसद से सड़क तक उठाकर सरकार पर लगातार दबाव बनाता रहेगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के सेक्शन इंजीनियर की दर्दनाक मौत

screenshot_2025-04-01-23-13-15-57_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

इस प्रदर्शन में अटेवा जिला कार्यकारिणी से अखिलेश सिंह, संजय पांडेय, विनय राय, संजीव कुमार सिंह, राजीव गुप्ता, मलय पांडेय, चित्रलेखा सिंह समेत विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। इनमें राजेश पांडेय (अध्यक्ष, राक महासंघ), अजय सिंह (अध्यक्ष, श्रमिक समन्वय समिति), अविनाश उपाध्याय (महामंत्री, जिला श्रमिक समन्वयक समिति), डॉ. सुशील तिवारी (अध्यक्ष, विकास भवन), रंजय कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष, महासंघ), मुकेश सिंह (अध्यक्ष, पोस्ट ऑफिस संघ), निर्भय नारायण सिंह (लेखपाल संघ), राजेश तिवारी (महामंत्री, पीडब्ल्यूडी), प्रेम शंकर सिंह, सतीश सिंह (अध्यक्ष, TSCT), अजय सिंह (अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ), किरण भारती (अध्यक्ष, महिला प्राथमिक शिक्षक संघ), अनु सिंह, मंदाकिनी द्विवेदी, अरुण सिंह (अध्यक्ष, रिटायर्ड कर्मचारी संघ), योगेंद्र नाथ पांडेय (अध्यक्ष, रा. क. सं. परिषद), हेमंत सिंह (महामंत्री, रा. क. सं. परिषद), शैलेश कुमार सिंह (महामंत्री, माध्यमिक), रणजीत सिंह, आलोक यादव (पूर्व अध्यक्ष, नवानगर), राकेश सिंह (अध्यक्ष, नगरा), क्रांति देव सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष, नवानगर), अजय चौबे (अध्यक्ष, बेलहरी), अंकुर द्विवेदी (अध्यक्ष, हनुमानगंज), मुकेश गुप्ता (अध्यक्ष, पंदह), विनय विशेन (अध्यक्ष, चिलकहर), अजित सिंह (अध्यक्ष, बैरिया), विवेक सिंह (महामंत्री, बांसडीह), रोहित कुमार, संजय खरवार (कोषाध्यक्ष, बांसडीह) सहित जनपद के सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।

इस विरोध प्रदर्शन ने बलिया में पेंशन बहाली आंदोलन को और मजबूती दी है। शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक स्वर में सरकार से OPS की बहाली की मांग की और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.