Kanpur News: विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, जनहानि नहीं

कानपुर। नरौना चौराहा स्थित विशाल मेगा मार्ट में बुधवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मॉल से उठती धुएं की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

दमकल कर्मियों का रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। मॉल के स्टोर में आग तेजी से फैल रही थी और धुआं पूरी इमारत में भर चुका था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मॉल की दीवार को दो स्थानों से तोड़ना पड़ा। दमकल कर्मियों ने लगातार पम्पिंग कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

यह भी पढ़े - हाथरस भूमि घोटाला: कंपनी निदेशक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

कोई जनहानि नहीं

आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे बड़ी राहत मिली। हालांकि, मॉल में मौजूद सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आर्थिक क्षति का आकलन किया जा रहा है।

कार में लगी आग

बुधवार रात करीब 1 बजे मिनी कंट्रोल से सूचना मिली कि स्वरूप नगर स्थित एमराल्ड गार्डन अपार्टमेंट में एक कार में आग लग गई है। तत्काल कर्नलगंज फायर स्टेशन से यूनिट मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर कार में लगी आग को समय रहते बुझा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.