हाथरस भूमि घोटाला: कंपनी निदेशक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने हाथरस भूमि घोटाले के मामले में बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी कि आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

निदेशक पर आरोप

सहायक पुलिस आयुक्त (नोएडा जोन प्रथम) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ‘हिमालय इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक विवेक कुमार जैन को बुधवार को बीटा-दो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। यह कंपनी एक मुखौटा कंपनी बताई जा रही है।

यह भी पढ़े - कानपुर: किशोरी की प्रताड़ना में मॉल संचालक पर रिपोर्ट, मारपीट व मंजिल से फेंकने का आरोप

घोटाले का विवरण

यह घोटाला 2011-12 में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा हाथरस में अधिग्रहीत 42 हेक्टेयर जमीन से जुड़ा है। जांच के अनुसार, जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में अनियमितताओं के जरिए करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ था।

पहले दर्ज किए गए मामले

इस मामले में 2019 में यीडा के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सतीश कुमार, ओएसडी बीपी सिंह, तहसीलदार सुरेश चंद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अब तक दो तहसीलदार समेत 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर चुकी है। निदेशक विवेक कुमार जैन की गिरफ्तारी को घोटाले की जांच में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.