Kanpur News: रजबहे में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Kanpur News: कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव रजबहे में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

गांव के कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह रजबहे में एक युवक का शव पड़ा देखा और तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और शव को सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े - Hardoi News: 5 साल की तान्या का शव तालाब में मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने एक दिन पहले हत्या की धमकी दी थी। इस संदेह के आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सीएचसी पर हंगामा कर दिया। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मामले की गहन पड़ताल में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.