- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- Hardoi News: 5 साल की तान्या का शव तालाब में मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
Hardoi News: 5 साल की तान्या का शव तालाब में मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Hardoi News: हरदोई के अनंगपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार शाम को गांव के तालाब में 5 साल की तान्या का शव मिला। तान्या बीते शनिवार को खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई थी। उसकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें और डाग स्क्वायड लगाए गए थे, लेकिन पांच दिन तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
हत्या की आशंका, परिजनों ने उठाए सवाल
गांव में तान्या की मौत को लेकर संदेह गहराता जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि बच्ची की हत्या की गई है। कुछ लोगों का कहना है कि उसे अगवा कर कई दिनों तक बंधक बनाया गया और फिर वारदात को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों का सवाल है कि पुलिस और डाग स्क्वायड लगातार इलाके में सर्च कर रहे थे, तो फिर शव पहले क्यों नहीं मिला? आखिर छठे दिन ही क्यों दिखाई दिया?
गांव में शोक की लहर, गुनहगार को सजा की मांग
नटखट और चुलबुली तान्या पूरे गांव की चहेती थी। उसकी मौत की खबर से हर घर में मातम छा गया। गुरुवार शाम 4 बजे के बाद गांव में सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दी। हर कोई गुनहगार को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।