- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए, दहेज मांगने और जान से मारने क...
Kanpur News: कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए, दहेज मांगने और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज

कानपुर: शहर के प्रतिष्ठित कार्डियोलॉजिस्ट की बेटी ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोहना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसे नशीली दवाएं खिलाकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, कई दिनों तक भूखा रखा गया और यहां तक कि उसे करंट देकर व बालकनी से धक्का देकर जान से मारने की कोशिश भी की गई।
अनन्या ने आरोप लगाया कि पति ने खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताकर शादी की, लेकिन बाद में यह बात झूठी निकली। हनीमून के दौरान सास-ससुर भी साथ गए और वहीं से प्रताड़ना की शुरुआत हो गई। नशीली दवाएं खिलाकर गर्भपात कराने की कोशिश की गई, और जब विरोध किया तो करंट देकर और बालकनी से धक्का देने की कोशिश की गई। अंततः 26 मार्च 2025 को उसे ससुराल से निकाल दिया गया।
इस मामले में कोहना थाने के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति विवेक भंसाली, ससुर नरेंद्र कुमार भंसाली और सास कुसुम देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, गर्भपात कराने की कोशिश, जहर देने और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।