Kanpur News: मानसिक अस्वस्थता से जूझ रही महिला ने की आत्महत्या, दुधमुंही बच्ची कमरे में रोती रही

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने बड़ी बेटी को पीटने के बाद दुधमुंही बच्ची को अपने साथ कमरे में बंद कर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय बड़ी बेटी दरवाजे के बाहर बिलखती रही, जबकि छोटी बच्ची कमरे के अंदर रोती रही। मकान मालिक ने तुरंत महिला के पति और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां महिला का शव फंदे से लटका मिला और बच्ची नीचे रो रही थी।

11 साल पहले हुई थी शादी

फतेहपुर जिले के साढ़ा गांव निवासी 26 वर्षीय पूजा गुप्ता की शादी 11 साल पहले तुलसी नगर, श्याम नगर निवासी श्यामू गुप्ता से हुई थी। श्यामू एक दूध कंपनी में सप्लाई का काम करते हैं। दंपती की दो बेटियां हैं—6 वर्षीय दृष्टि और डेढ़ वर्षीय सृष्टि।

यह भी पढ़े - Bareilly News: भाजपा पार्षद पर फायरिंग, छह लोगों पर एफआईआर दर्ज

मानसिक अस्वस्थता के कारण करती थी बड़ी बेटी से दुर्व्यवहार

पति श्यामू ने बताया कि पत्नी पूजा पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसका इलाज चल रहा था। मानसिक स्थिति के कारण वह अक्सर बड़ी बेटी दृष्टि के साथ मारपीट करती थी, जबकि छोटी बेटी सृष्टि से बेहद लगाव रखती थी।

घटना के वक्त पति था ड्यूटी पर

बुधवार सुबह श्यामू दूध की गाड़ी लेकर सप्लाई करने कल्याणपुर गए थे। इसी दौरान मकान मालिक कौशल ने फोन कर सूचना दी कि पूजा ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है। श्यामू घर पहुंचे तो देखा कि पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंच चुकी थी। कमरे में पूजा का शव फंदे से झूल रहा था, और दुधमुंही बच्ची नीचे रो रही थी।

चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि महिला मानसिक अस्वस्थ थी और प्राथमिक जांच में बीमारी के कारण आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार और पड़ोसियों में शोक का माहौल है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.