- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: भाजपा पार्षद पर फायरिंग, छह लोगों पर एफआईआर दर्ज
Bareilly News: भाजपा पार्षद पर फायरिंग, छह लोगों पर एफआईआर दर्ज
बरेली। भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता पर उनके पड़ोसी ने तमंचे से फायर झोंक दिया, लेकिन गोली मिस हो गई। आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ पार्षद और उन्हें बचाने वालों को जान से मारने की धमकी दी। पार्षद की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने दो नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हालांकि, 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे विशाल के भाई आशीष कश्यप ने उनके पालतू कुत्ते के बच्चे को कार से कुचलकर मार डाला। इस पर पार्षद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि तभी से दोनों भाइयों ने रंजिश मान ली।
फायरिंग की घटना
पार्षद का आरोप है कि मंगलवार सुबह विशाल कश्यप ने अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचकर गालीगलौज की और मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो विशाल ने तमंचे से फायर किया, लेकिन गोली मिस हो गई। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे, तो आरोपी ने धमकी दी कि जो भी बीच में आएगा, उसे जान से मार देंगे।
प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार रघुवंशी ने बताया कि पार्षद की तहरीर पर दो नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया है और कार नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने मोहल्ले के निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।