- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर: ऑनलाइन टास्क और निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, सैकड़ों लोग हुए शिकार
कानपुर: ऑनलाइन टास्क और निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, सैकड़ों लोग हुए शिकार
कानपुर। शहर में साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन टास्क और निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले सामने आए हैं। जूही, तिलक नगर, बर्रा और रावतपुर समेत कई इलाकों में ठगी की घटनाएं हुईं, जहां सैकड़ों लोग जालसाजों का शिकार बने। पुलिस ने इन मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन टास्क के नाम पर 25 लाख ठगे
मोहित ने बताया कि 7 दिसंबर को टेलीग्राम एप पर उन्हें एक मैसेज मिला, जिसमें टास्क पूरा करने पर पैसे देने का वादा किया गया। बाद में व्हाट्सऐप पर "अदिति शर्मा आई इंफोटेक प्रा. लि." नामक ग्रुप में जोड़ा गया। शुरुआत में कुछ पैसे दिए गए, लेकिन फिर 9 से 12 दिसंबर के बीच विभिन्न खातों में कुल 25.5 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। रकम वापस मांगने पर ठगों ने उन्हें ब्लॉक कर दिया।
साइबर थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 13.8 लाख की ठगी
तिलक नगर निवासी हेमंत पोद्दार से साइबर ठगों ने "एल फाइव एक्सिस सिक्योरिटीज" के नाम पर 13.8 लाख रुपये की ठगी की।
हेमंत ने बताया कि नवंबर 2024 में उन्हें एक मैसेज मिला, जिसमें मोटा मुनाफा देने का वादा किया गया। ठगों ने ग्रुप चैट और एक एप के जरिए विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर कराए। जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो एप ने अनुमति नहीं दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निवेश योजना के नाम पर 500 से अधिक लोगों को ठगा
बर्रा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन कंपनी "चिट्स केव ग्लोबल" के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी हुई।
कल्याणपुर निवासी हर्ष शुक्ला ने बताया कि उन्होंने 2023 में कंपनी में 5.6 लाख रुपये निवेश किए। आरोपियों ने लाभ देने का वादा किया, लेकिन रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
हर्ष के अलावा, अन्य पीड़ितों जैसे अजय नाथ यादव (7.2 लाख), राज बहादुर सिंह (3.1 लाख), और अन्य ने भी लाखों रुपये गंवाए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्लॉट दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी
पनकी कल्याणपुर रोड पर प्लॉट दिलाने के नाम पर रावतपुर निवासी कृष्ण चंद्र विश्नोई से 19 लाख रुपये ठगे गए।
कृष्ण ने शारदा नगर निवासी सुरेश वर्मा को रकम दी थी, लेकिन जांच में प्लॉट के दस्तावेज फर्जी निकले। सुरेश ने दिए गए चेक बाउंस कर दिए और बाद में अपना नंबर व ठिकाना बदल लिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सभी मामलों में साइबर और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध संदेश या कॉल पर विश्वास न करने की अपील की है।