- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- साइबर ठगों ने शिक्षक को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 2.10 लाख रुपये ठगे
साइबर ठगों ने शिक्षक को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 2.10 लाख रुपये ठगे

कानपुर: साइबर ठगों ने शेयर बाजार में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर एक शिक्षक से 2.10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित शिक्षक ने पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और तीन महीने बाद हनुमंत विहार थाने में मामला दर्ज कराया।
इसके बाद ठगों ने 4.50 लाख रुपये और मांगे, जिससे शिक्षक को संदेह हुआ। जब उन्होंने यूपीआई आईडी जांची तो उसमें "गोलू चंदेल" नाम दर्ज था। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की, जिससे उनकी राशि आरोपित के खाते में फ्रीज हो गई। बाद में हनुमंत विहार थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
जलकल के राजस्व निरीक्षक से 1.32 लाख रुपये की साइबर ठगी
काकादेव थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी जलकल जोन-1 के राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार दुबे भी साइबर ठगी का शिकार हो गए। 22 फरवरी को कार्य अवधि के दौरान, दोपहर 1:34 बजे, साइबर अपराधियों ने उनके दोनों संयुक्त खातों से कुल 1.32 लाख रुपये निकाल लिए।
घटना की जानकारी होते ही उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ काकादेव थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।