- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: पिता ने ही की थी मासूम बेटी की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
Azamgarh News: पिता ने ही की थी मासूम बेटी की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गयासपुर गांव में दुकान से सामान लेने गई बच्ची का शव अगले दिन सरसों के खेत में मिला था। पहले पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन जांच में उसी का अपराध सामने आया।
पुलिस जांच में जुटी ही थी कि बुधवार सुबह शौच के लिए गई एक लड़की ने सरसों के खेत में प्रीति का शव देखा। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति-पत्नी के झगड़े से जुड़ा था मामला
मृतका के पिता विजय ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके (अंबेडकर नगर) चली गई थी। वह अपने दोनों बेटों और बेटी प्रीति को भी साथ ले गई थी। इस बीच, बुधवार देर शाम पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पिता विजय प्रताप समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने किया खुलासा, पिता ही निकला हत्यारा
पुलिस ने इस मामले में विजय प्रताप, अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी सेवक निषाद और गयासपुर निवासी जनई यादव को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पिता विजय ने ही अपनी बेटी की हत्या की थी। पुलिस ने तेजी से जांच कर 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकड़ लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।