Kanpur Dehat: गिरफ्तारी से बचने के लिए गैंगस्टर बना सब्जी विक्रेता, फतेहपुर में बदला नाम और की शादी

कानपुर देहात। शराब तस्करी और अन्य गंभीर मामलों में वांछित गैंगस्टर को पकड़ने के लिए कानपुर पुलिस महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। लेकिन शातिर अपराधी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पहचान बदल ली, फतेहपुर में एक महिला से शादी कर नाम बदल लिया और सब्जी बेचने लगा। आखिरकार, एसटीएफ और गजनेर पुलिस ने उसे उस समय दबोच लिया, जब वह अपने साथियों से मिलने गजनेर आया था।

पुलिस के मुताबिक, फरार गैंगस्टर संदीप पासी उर्फ इब्राहिम उर्फ इमरान, रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के खजूर गांव का रहने वाला है। फरारी के दौरान वह फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव में छिपकर रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी।

यह भी पढ़े - Etawah News: प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास, राहगीरों ने बचाई जान

शनिवार को मिली सटीक सूचना पर एसटीएफ और गजनेर थाने की पुलिस ने जिठरौली तिराहे के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गजनेर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि गैंगस्टर को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

शराब तस्करी में था संदीप शामिल

पुलिस पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह कानपुर नगर, बाराबंकी और आसपास के क्षेत्रों में शराब तस्करी करता था। उसके साथी सुशील कुमार गुप्ता, अल्ताफ, छोटे गौतम उर्फ नंदकिशोर और सुशील गौतम के साथ मिलकर वह इस काम को अंजाम देता था। इस गिरोह के साथ वह एक बार पकड़ा भी गया था और जेल भेजा गया था।

जमानत पर बाहर आकर बदल ली पहचान

जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद संदीप को पता चला कि उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने जगह-जगह छिपना शुरू किया। करीब सात-आठ साल पहले उसने फतेहपुर के दरवेशाबाद गांव में सहीदुन्निशा नामक महिला से शादी कर ली और पहचान छुपाने के लिए अपना नाम बदलकर इब्राहिम उर्फ इमरान रख लिया। यहां वह सब्जी बेचने का काम कर रहा था।

शनिवार को वह अपने पुराने साथियों से मिलने गजनेर आया था, जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.