Etawah News: प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास, राहगीरों ने बचाई जान

इटावा। थाना इकदिल क्षेत्र में एक सिपाही ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नी को ट्रक के सामने बाइक सहित गिरा दिया और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। घटना के बाद राहगीरों के मौके पर पहुंचने से महिला की जान बच गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

कानपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हरिओम यादव, जो सहजपुर भरथना का निवासी है, ने 6 फरवरी 2023 को नगला भुज बल्लापुर, थाना अजीतमल, जिला औरैया निवासी क्षमा यादव से शादी की थी। पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही ने अपनी पत्नी को इटावा शहर लेकर आया, जहां उसने उसे ग्वालियर बाईपास पर बाइक से गिराकर उसका गला दबाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े - कौशांबी में बड़ा हादसा: मिट्टी धंसने से पांच की मौत, तीन घायल, सीएम ने जताया दुख

पीड़िता ने बताया कि 24 अप्रैल को हरिओम उसे कपड़े खरीदने के बहाने इटावा ले गया। शॉपिंग के बाद वह ग्वालियर बाईपास की ओर चला गया और बाइक को गलत दिशा में दौड़ाने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो सिपाही ने बाइक नहीं रोकी। इसके बाद, अचानक सिपाही ने बाइक से कूदकर पत्नी को सड़क पर गिरा दिया, जिससे वह ट्रक के सामने आ गई, लेकिन सौभाग्यवश ट्रक से टक्कर नहीं हुई। इसके बाद, हरिओम ने पीड़िता का गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों के पहुंचने पर वह मौके से फरार हो गया।

घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सिपाही हरिओम यादव, उसकी मां निर्मला यादव, पिता दीवान सिंह यादव, देवर विनय यादव और प्रेमिका प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीमों को रवाना किया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.