- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- Etawah News: प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास, राहगीरों ने बचाई जान
Etawah News: प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास, राहगीरों ने बचाई जान

इटावा। थाना इकदिल क्षेत्र में एक सिपाही ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नी को ट्रक के सामने बाइक सहित गिरा दिया और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। घटना के बाद राहगीरों के मौके पर पहुंचने से महिला की जान बच गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि 24 अप्रैल को हरिओम उसे कपड़े खरीदने के बहाने इटावा ले गया। शॉपिंग के बाद वह ग्वालियर बाईपास की ओर चला गया और बाइक को गलत दिशा में दौड़ाने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो सिपाही ने बाइक नहीं रोकी। इसके बाद, अचानक सिपाही ने बाइक से कूदकर पत्नी को सड़क पर गिरा दिया, जिससे वह ट्रक के सामने आ गई, लेकिन सौभाग्यवश ट्रक से टक्कर नहीं हुई। इसके बाद, हरिओम ने पीड़िता का गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों के पहुंचने पर वह मौके से फरार हो गया।
घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सिपाही हरिओम यादव, उसकी मां निर्मला यादव, पिता दीवान सिंह यादव, देवर विनय यादव और प्रेमिका प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीमों को रवाना किया है।