- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर देहात
- Kanpur Dehat Accident: बारातियों की कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, तीन की मौत, खुशियों के घर में म...
Kanpur Dehat Accident: बारातियों की कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, तीन की मौत, खुशियों के घर में मातम
कानपुर देहात। जैसलपुर गांव से जालौन जिले के उरई जा रही बारात में शामिल एक कार के अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकराने और खाई में पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हे के भाई समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया। मृतकों में दो युवक भाल गांव के और एक राजपुर का बीएससी छात्र शामिल है।
चुर्खी-उरई रोड पर ककरा गांव के पास तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकराई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में लक्ष्मण, विनय और राघव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नितिन, रिशु और धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की खबर से शादी का माहौल गमगीन हो गया। बड़ी संख्या में बाराती अस्पताल पहुंच गए। चुर्खी थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। राजपुर क्षेत्र में तीन युवकों की मौत से शोक की लहर फैल गई है। राघव की मौत के कारण राजपुर सर्राफा बाजार बंद रहा।