- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कन्नौज
- कन्नौज में बड़ा हादसा: रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर गिरा, 36 मजदूर दबे, 14 को न...
कन्नौज में बड़ा हादसा: रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर गिरा, 36 मजदूर दबे, 14 को निकाला गया
कन्नौज। जिले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के पास अमृत भारत योजना के तहत बन रही एक बिल्डिंग का लिंटर अचानक गिर गया। हादसा दोपहर करीब 2:20 बजे हुआ, जिससे निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना में करीब 36 मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से 14 को अब तक बाहर निकाला गया है। अन्य मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है। राहत और बचाव कार्य के लिए जेसीबी समेत अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
राहत बचाव कार्य जारी
अमृत भारत योजना के तहत चल रहा था निर्माण कार्य
यह निर्माण कार्य केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा था। निर्माण के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी और लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
ये मजदूर हुए घायल
राम बहादुर (सरायमीरा), आर्यन (सरायमीरा), कमलेश (सुक्खापुरवा), ध्रुव (चौराचांदपुर), कमलेश (चौराचांदपुर), अनिल (चौराचंदपुर), श्यामू (चौराचांदपुर), संदीप (चौराचांदपुर), विकास (ईसवापुर), संजेश (नेरा), राजा (ईसवापुर), रामरूप (चौराचांदपुर), रोहित (चौराचांदपुर), स्वामी दास (बलिया), आदेश पाल (ईसवापुर) घायल हुए हैं।
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।