- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- झांसी
- Jhansi News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई SUV, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ बड़ा हादसा
Jhansi News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई SUV, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ बड़ा हादसा
.png)
झांसी। झांसी-मऊरानीपुर रेल मार्ग पर बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब अनधिकृत तरीके से रेलवे लाइन पार कर रही एक SUV को बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
सिंह ने बताया कि हादसे से पहले ही कार चालक वाहन से उतर गया था और मौके से फरार हो गया। जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां कोई रेलवे फाटक मौजूद नहीं था, जिससे यह स्पष्ट है कि कार चालक ने नियमों की अवहेलना करते हुए ट्रैक पार करने की कोशिश की थी।
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और ट्रैक को तुरंत खाली कराया गया। इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस लगभग एक घंटे की देरी से रवाना हो सकी।
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि कार चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने दोहराया कि इस प्रकार की लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है, इसलिए रेलवे फाटकों का उपयोग करना अनिवार्य है।