Jhansi News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई SUV, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ बड़ा हादसा

झांसी। झांसी-मऊरानीपुर रेल मार्ग पर बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब अनधिकृत तरीके से रेलवे लाइन पार कर रही एक SUV को बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एम.के. सिंह ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 1 बजे मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। ग्वालियर से बनारस जा रही 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस जब उक्त स्थान से गुजर रही थी, तभी चालक ने रेलवे लाइन पर एक कार खड़ी देखी। ट्रेन चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और ट्रेन इंजन कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़े - Bijnor News: प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद में पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल

सिंह ने बताया कि हादसे से पहले ही कार चालक वाहन से उतर गया था और मौके से फरार हो गया। जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां कोई रेलवे फाटक मौजूद नहीं था, जिससे यह स्पष्ट है कि कार चालक ने नियमों की अवहेलना करते हुए ट्रैक पार करने की कोशिश की थी।

घटना की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और ट्रैक को तुरंत खाली कराया गया। इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस लगभग एक घंटे की देरी से रवाना हो सकी।

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि कार चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने दोहराया कि इस प्रकार की लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है, इसलिए रेलवे फाटकों का उपयोग करना अनिवार्य है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.