Bijnor News: प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद में पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल

बिजनौर। चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडव नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव सुजातपुर खादर में गुरुवार रात उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब एक प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। हमले में दो दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, गांव निवासी हर्षवर्धन पुत्र दुष्यंत चौहान और सुभाष की पुत्री के बीच प्रेम संबंध थे। हाल ही में दोनों घर से फरार हो गए थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जांच में लड़की बालिग पाई गई, जिसके चलते पुलिस ने उसे लड़के पक्ष को सौंप दिया। इसी बात से नाराज़ लड़की के परिजनों ने बुधवार रात लड़के पक्ष पर हमले की योजना बना ली।

यह भी पढ़े - राधाकृष्ण एकेडमी में ‘Summit of Success’ समारोह : शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिकता का भी होता है विकास – एडीएम

जानकारी मिलने पर जब पुलिस गांव में स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची, तो करीब 30 से 35 लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव और लाठी-डंडों से हुए इस हमले में दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि लड़के पक्ष के घरों में भी तोड़फोड़ की गई।

एसपी देहात और सीओ चांदपुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गांव भेजा गया। स्थिति पर काबू पाते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। फिलहाल, गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.