- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बिजनौर
- Bijnor News: प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद में पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घ...
Bijnor News: प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद में पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल

बिजनौर। चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडव नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव सुजातपुर खादर में गुरुवार रात उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब एक प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। हमले में दो दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी मिलने पर जब पुलिस गांव में स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची, तो करीब 30 से 35 लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव और लाठी-डंडों से हुए इस हमले में दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि लड़के पक्ष के घरों में भी तोड़फोड़ की गई।
एसपी देहात और सीओ चांदपुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गांव भेजा गया। स्थिति पर काबू पाते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। फिलहाल, गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।