Jhansi News: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कुएं में कूदकर दी जान, गांव में मचा हड़कंप

झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र के कस्बा टहरौली में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बजरंग चौराहे के पास स्थित एक कुएं में युवक का शव उतराता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान रामप्रकाश आर्य के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वह शनिवार रात अचानक घर से लापता हो गया था। सुबह तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़े - Ballia News: बैरिया में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु शिष्टमंडल ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात

बाद में गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर रामप्रकाश को कुएं की ओर जाते देखा गया। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं की तलाशी करवाई, जहां से रामप्रकाश का शव बरामद हुआ।

परिजनों ने बताया कि रामप्रकाश दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और कुछ समय पहले पत्नी से विवाद के बाद उसे वहीं छोड़कर गांव लौट आया था। वह शराब का आदी था और मानसिक तनाव में रहने लगा था। आशंका है कि घरेलू कलह और मानसिक अवसाद के चलते उसने आत्महत्या कर ली।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.