Ballia News: बैरिया में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु शिष्टमंडल ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात

बैरिया (बलिया)। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के लालगंज बाजार एवं गोपालनगर दीयर इलाके में नई विद्युत उपकेंद्र (पावर हाउस) की स्थापना और विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, खंड-4 बैरिया के कार्यालय को जिला मुख्यालय से स्थानांतरित कर बैरिया टाउन एरिया में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए. के. शर्मा से मुलाकात की।

यह शिष्टमंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर गिरि के नेतृत्व में मंत्री से भेंट कर एक मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र राय, तेज नारायण मिश्रा, अवधेश ठाकुर एवं प्रमोद तिवारी शामिल रहे।

यह भी पढ़े - बलिया में 13 लाख के खोए मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे 61 लोग, एसपी ने किया वितरण

प्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि क्षेत्र में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, जबकि वितरण संबंधी समस्याएं लगातार बनी हुई हैं। ऐसे में एक नए पावर हाउस की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, विद्युत विभाग का स्थानीय कार्यालय बैरिया टाउन में स्थापित होने से जनता को काफी सुविधा होगी, साथ ही कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी।

इस पर ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही आवश्यक व सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इस दिशा में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

भाजपा नेता परमेश्वर गिरि की यह पहल बैरिया क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर विद्युत आपूर्ति और प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.