Jhansi News: 4-सीटर ऑटो में 19 सवारियां देख पुलिस भी रह गई दंग, चालक पर हुई सख्त कार्रवाई, वीडियो वायरल

झांसी। झांसी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फोर-सीटर ऑटो में 19 लोग ठुंसे हुए नजर आ रहे हैं। जब पुलिस ने ऑटो को रोका और सवारियों को उतरवाया, तो यह नजारा देखकर इंस्पेक्टर ने माथा पकड़ लिया।

चेकिंग के दौरान पकड़ में आया मामला

शनिवार रात बरुआसागर थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ऑटो को रोकने पर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। ऑटो में क्षमता से चार गुना ज्यादा यात्री बैठे हुए थे। जब एक-एक कर सवारियों को उतारा गया तो 19 लोगों की गिनती हुई।

यह भी पढ़े - Fatehpur में किसान की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस

ऑटो सीज, चालक पर कार्रवाई

बरुआसागर इंस्पेक्टर शिवजीत सिंह राजावत ने बताया कि ऑटो चालक रूपसिंह यह ऑटो सवारियों को लेकर भेलसा जा रहा था। इतनी अधिक सवारियां देखकर पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया और चालक पर यातायात नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया।

पुलिस का कड़ा संदेश

झांसी ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने और लोगों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोग हैरानी जताते हुए मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.