Hardoi News: डम्पर ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर पीटा

हरदोई। पाली कस्बे में निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डे के सामने शुक्रवार को एक तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो मासूम भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने भाग रहे डम्पर चालक को पकड़कर जमकर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बाइक चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं।

शाहाबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी विमल हरियाणा के पानीपत में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी रामगुनी अपने तीन बच्चों — आरके (4), सौम्या (4) और अव्वया (2) को लेकर मायके महितापुर गांव (हरपालपुर) गई थीं। शुक्रवार को विमल का छोटा भाई अनुदेश उन्हें वापस लाने गया था। लौटते वक्त पाली कस्बे में निर्माणाधीन रोडवेज अड्डे के पास अचानक डम्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - Lucknow News: तीन दिन से खड़ी कार में मिला युवक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

टक्कर से आरके और सौम्या उछलकर सड़क पर गिर गए और डम्पर का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अनुदेश, रामगुनी और छोटी बच्ची अव्वया भी घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर बिखरे मौरंग की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे हादसा हुआ।

भीड़ का आक्रोश और पुलिस कार्रवाई

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने भाग रहे डम्पर चालक को घेरकर पीटा और बाद में पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

पाली एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि डम्पर को सीज कर लिया गया है और चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या व मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस अड्डे के पास मौरंग, बालू और सीमेंट की दुकानों के कारण अक्सर सड़क पर निर्माण सामग्री फैली रहती है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इस बार भी सड़क पर बिखरे मौरंग ने दुर्घटना को अंजाम दे दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.