- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: मिड-डे मील फंड के उपयोग पर BSA सख्त, BEO और प्रधानाध्यापकों को 3 दिन का अल्टीमेटम
Ballia News: मिड-डे मील फंड के उपयोग पर BSA सख्त, BEO और प्रधानाध्यापकों को 3 दिन का अल्टीमेटम

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने मिड-डे मील योजना के अंतर्गत वितरित फंड के सही उपयोग को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में किचन उपकरण मद में दी गई धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र तीन कार्यदिवस के भीतर कार्यालय में जमा किया जाए।
पुराने बर्तनों से चल रहा काम, शिकायतों पर सख्ती
गौरतलब है कि परिषदीय विद्यालयों में किचन उपकरणों की खरीद के लिए पहले ही धनराशि भेजी जा चुकी है। बावजूद इसके कई स्कूल अब भी पुराने वर्तनों का उपयोग कर रहे हैं। बीएसए को लगातार इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके बाद उन्होंने यह सख्त निर्देश जारी किया है।
फोटोग्राफ के साथ मांगा गया उपभोग प्रमाण पत्र
बीएसए ने पहले ही आदेश जारी कर कहा था कि सभी विद्यालय वार उपभोग प्रमाण पत्र एवं किचन सामग्री के फोटोग्राफ सात कार्य दिवस के भीतर कार्यालय में जमा किए जाएं, लेकिन अब तक अधिकांश विद्यालयों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इसको देखते हुए अब अंतिम चेतावनी देते हुए उन्होंने दोबारा निर्देशित किया है कि बिना किसी रिमाइंडर का इंतजार किए, सभी खंड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ विद्यालयों से उपभोग प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ तीन दिन के भीतर जमा हों।
अनदेखी पर कार्रवाई तय
बीएसए ने दोटूक कहा है कि अगर निर्धारित समय में रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती, तो संबंधित प्रधानाध्यापकों पर जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।