Jaunpur News: दिनदहाड़े वृद्ध की हत्या से सनसनी, जमीन विवाद की आशंका

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 65 वर्षीय वृद्ध प्रभाकर सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक अर्धनिर्मित कमरे में उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला।

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रभाकर सिंह, पुत्र स्व. लाल साहब सिंह, वर्षों से गांव में स्थित इन्हीं अधबने कमरों में अकेले रहते थे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उनका बेटा अकलेश उर्फ ओटू सिंह जब कमरे में पहुंचा तो उसने पिता को मृत अवस्था में देखा और शोर मचाया, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़े - Kanpur News: बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, पीछे बैठे दोस्त के कूदने से हुआ हादसा

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमित सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई। मृतक की पत्नी सावित्री सिंह मायके में थीं और घटना की खबर मिलते ही बदहवास हो गईं।

ग्रामीणों के अनुसार, प्रभाकर सिंह के पास कुछ जमीन थी जिसे लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.