Kanpur News: बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, पीछे बैठे दोस्त के कूदने से हुआ हादसा

कानपुर। बारासिरोही नहरिया के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब बाइक सवार विशाल नामक युवक मिक्सर डंपर से टकरा गया। हादसे की चौंकाने वाली बात यह रही कि बाइक के पीछे बैठा उसका दोस्त चलती बाइक से अचानक कूद पड़ा, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डंपर के पहियों के नीचे जा घुसी।

कल्याणपुर के मिर्जापुर निवासी 34 वर्षीय विशाल, हाल ही में चौबेपुर क्षेत्र में एक शराब ठेके के पास कैंटीन शुरू की थी। बुधवार रात करीब 11 बजे वह कैंटीन बंद कर अपने दोस्त पप्पू के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों बारासिरोही नहरिया के ढलान पर पहुंचे, सामने से एक मिक्सर डंपर आता दिखाई दिया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: महिला डॉक्टर को 50 लाख की रंगदारी, न देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी

डंपर को सामने आता देख पप्पू घबरा गया और बाइक से कूद पड़ा, जिससे बाइक संतुलन खो बैठी और विशाल बाइक समेत सीधे डंपर के नीचे चला गया। डंपर के पहियों से कुचलने के कारण विशाल की मौके पर ही मौत हो गई।

विशाल अपने परिवार में सबसे छोटा था। उसके तीन बड़े भाई — संजय, अजय और विजय हैं। उसके परिवार में पत्नी प्रियंका और एक बेटी बिट्टी भी है। पिता जय नारायण का पहले ही निधन हो चुका है।

कल्याणपुर पुलिस का कहना है कि यदि पीछे बैठा पप्पू कूदता नहीं, तो संभवतः हादसे से बचा जा सकता था। उसका अचानक कूदना ही बाइक के अनियंत्रित होने की वजह बना।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.